ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर जूस जो पीने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए है फायदेमंद
इम्यूनिटी बूस्टर जूस स्वाद के साथ-साथ शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व पाए जाते हैं. इम्यूनिटी बूस्टर जूस रोज पीने वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. साथ ही ये वेट लॉस करने में भी सहायक होता है. चलिए बनाते हैं ऐसा जूस जो आपके शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति करने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है.
सामग्री :
1 चुकंदर
3 से 4 गाजर
1 सेब
1/2 टीस्पून नींबू
बर्फ के टुकड़े
नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
सबसे पहले चुकंदर, गाजर और सेब को बारीक काट लेते हैं. अब इन कटे हुए पीस को एक मिक्सर-ग्राइंडर में डाल लेते हैं. इसके बाद आधा कप पानी डालकर इसे अच्छे से ग्राइंड कर लेते हैं. फिर स्ट्रेनर में डालकर इसका सारा जूस और बचे हुए फाइबर को अलग कर देते हैं. अब जूस को एक गिलास में निकालकर स्वादानुसार नींबू और नमक मिलाते हैं. जूस को ठंडा करने के लिए कुछ बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. आपका इम्यूनिटी बूस्टर जूस बनकर तैयार है.